...

13 views

टॉपर बनो

स्कूल,बोर्ड या यूनिवर्सिटी टॉपर बनो ना बनो,
पर जीवन का टॉपर जरूर बनना ।

पैसे से टॉपर बनो ना बनो,
पर दिल का टॉपर जरूर बनना।

सुंदरता में टॉपर बनो ना बनो,
मन से टॉपर जरूर बनना ।

अपने क्षेत्र में टॉपर बनो ना बनो,
पर दिल जीतने में टॉपर जरूर बनना।

ज्यादा सपने देखने के टॉपर बनो ना बनो,
पर एक सपने को साकार कर टॉपर जरूर बनना।

हंसाने में टॉपर बनो ना बनो,
पर हमसे कोई रोए न इसमें टॉपर जरूर बनना ।

प्यार पाने में टॉपर बनो ना बनो,
पर अपना आत्म सम्मान बचाने में टॉपर जरूर बनना।

अमीरों को खिलाने में टॉपर बनो ना बनो,
पर गरीबों को अपने में से खिलाने में टॉपर जरूर बनना।

कुछ में टॉपर बनो ना बनो,
इंसान हो, इंसानियत दिखाने में टॉपर जरूर बनना।

✍️कंगना मिश्रा
© copy right