...

13 views

girl's problem
आज की कहानी में अगर आपको थोड़ी भी हंसी आए। तो प्लीज लाइक कमेंट कीजिएगा बहुत खुशी मिलती है पर छोटे-छोटे step से।

देखे स्कूल में जब हम पढ़ते हैं तो कभी ना कभी छुट्टी करनी ही पड़ती है।
उसके बाद जब वो स्कूल जाते हैं छुट्टी करने के बाद तो फिर क्या होता है यह जानते हैं

सबसे पहले लड़कियों की बात करते हैं।
जब टीचर लड़कियों से बोलते हैं
कि तुम कल स्कूल क्यों नहीं
आई थी तो वह कहते हैं girl's प्रॉब्लम?

. पर लड़कों से पूछते हैं तुम कल क्यों नहीं आए थे

तो लड़कों का जवाब होता है सर राशन लेने गए थे

सर चावल लेने गए थे
गेहूं चक्की पर छोड़ने गए थे
या बुखार था
लेकिन उन्हें बख्शा नहीं जाता
उन्हें मुर्गा बना दिया जाता है।
discrimination with boys

एक - दो बार तो मुझे ऐसा लगा कि
मैं भी कह दू सर बॉयज प्रॉब्लम थी
इसलिए स्कूल नहीं आया था।


लेकिन उससे पहले मैंने सोचा कि
पहले जान तो लूं कि यहgirl's problem क्या है?

फिर मैंने एक दोस्त से पूछा कि
बता यार यह girl's problem है क्या चीज़?

फिर उसने इस टॉपिक पर
अच्छा खासा एक लेक्चर सुनाया।

तब मुझे पहली बार लगा कि यह मेरा दोस्त जिसको मैं nलायक निकम्मा समझता था ।
यह थोड़ा बहुत ज्ञान रखता है।

मुझे लगता है कि आपको कहानी में कोई मजा नहीं आया होगा। lekin जब आपका कोई निकम्मा नालायक दोस्त आपको कोई ऐसी वैसी चीज नॉलेज की बात बताएगा तो आपको बहुत हंसी आएगी जब मजा भी आएगा सुनने में।

एक बात मैं आपको और बताता हूं। जब कोई ग्रुप बनाकर स्कूल में बातें करते हैं तो कुछ लोग सोचते होंगे ना जाने kya बात कर रहे हैं , तो उन्हें मैं बता दूं यह इसी टाइप के टॉपिक पर बात कर रहे होते?
😃🤣🤣😂😅😂😅😉😅😅😉😊😅

इसलिए कहता हूं school life is best life

अगर आप लड़का है तो आप तो जानते होंगे कि हम क्या बातें करते हैं ग्रुप बनाके लेकिन अगर आp girl hain तो आपको कहानी में जरूर कुछ नया सीखने को मिला होगा कि है जो लड़कe ग्रुप bnaकर बात करतe है क्या बात कर रहे होte hain

अगर आपको चुटकुले शायरी सुनना पसंद है तो मुझे यूट्यूब पर भी सब्सक्राइब कर दीजिए sourav sharma ke jokes
कमेंट में एक भी आप कुछ ऐसी बात लिख सकते हैं जो कि आपने सुनी तो बहुत बातें लेकिन आपको पता नहीं था कि है क्या?
© YouTube sourav sharma ke jokes