...

6 views

खो गई दोस्ती


वो जो मेरी थी, अब मेरी नहीं,
कहाँ खो गई, कोई खबर ही नहीं।
जो दर्द मेरा, अपना समझती थी,
आज हँस रही, पर संग नहीं।

कल तक जो हर बात में साथ थी,
हर मुश्किल में मेरे पास थी।
अब गैरों संग मुस्काती है,
मुझ पर ताने मार जाती है।
...