...

22 views

कहने तो दोगे।
जो भी तुमने कहा,
उसका डर नही है।
कि जाऊं कहा
अब ये तो बता दो,
तुम्हारे सिवा मेरा
और कोई दर नहीं है।
ऐसा नहीं की
मैं डरा हुआ हूं।
मैं टूट गया हूं,
बिखरा हुआ हूं।
आऊंगा...