...

8 views

सही गलत का हिसाब
ये सही और गलत का हिसाब मुझे समझ नहीं आया
कौन है वो जिसने ये सही गलत बनाया
ये सही कभी गलत तो गलत कभी सही हो जाता है बस अन्तर ये होता है कि किस से कैसा नाता है
अगर गलती करने वाला अपना हो तो हर कोई छुपाता है
मगर वही गलती दूसरे करें तो सब जगह बताता है
अपनी खूबियाँ तो खूब समझ आती हैं
मगर जिसे ना चाहता हो तो उसकी खूबियाँ उसे नज़र नहीं आती हैं
अरे कभी तो अपनी नज़रों से पर्दा हटा लो
अपने चश्मे का ज़रा frame बदल डालो
सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत जुटा लो
सही को प्रोत्साहित और गलत को हतोत्साहित करो
गलत को गलत और सही को सही कहने से ना तुम डरो