...

10 views

याद
हम दूर तो हैं मगर
प्यार के धागा तो इतने कसके जुड़ा है
बात होती है तेरे दिल से घंटों तक
नम आँखें बहती हैं तेरे दिल के आवाज आने तक

कैसे हम आँखें बंद करते हैं
तबी चूम लेती हलकी सी हवा
जैसा कि तेरे सांसों की महक से
मेरे अल्फाजों के दुनिया में तुम शहंशाह हो
कभी तुम रात के गहराई में जागते हो
साथ में मुझे भी...