...

8 views

शादी शुदा महिलाएं
मैंने देखा है आधी उम्र की
शादी शुदा महिलाओं को
झूठी ,मुस्कुराहट से लदी तस्वीरें लगाती
अपने ही सच को छुपाते हुई.....

ससुराल औऱ मायके की
उम्मीदों का बोझ ढोती हुई
रिश्तों के जाल में उलझी
जिम्मेदारियों से बंधी हुई.......

थोपे हुए या गलत लिए फैसलों की
सजा से बाहर निकलकर
खुल के जीना चाहती हैं
कुछ पल अपने लिए
समेट लेना...