...

9 views

मेरी माँ कहती है

मेरी मम्मी एक हि बात बोलती है, बेटा कभी किसी को पलट कर जबाब मत देना
2 मिनिट अपने आप को मोन कर लेना,
फिर उनकी बात ध्यान से सुन कर, सोचना क्या बड़ो का बोला गया, गलत था, या हमारे आगे के जीवन के लिए, हमारे लिए नई प्रणा थी,

और मैं हर बार, थोड़ा चुप होकर उनकी बात सुनती हूँ
क्यों की मैं जानती हूँ, उनका गुस्सा कुछ पल का होता है, पर प्यार उम्र भर करती हैं,

और मेरे पापा जी, जब भी उनसे मिलती हूँ
वो बस एक हि बात पूछते हैं, सब ठीक है ना, कोई दिक्कत तो न तुझें,
मैं हँस कर जबाब देती हूँ, नही पापा जी, सब ठीक...