बिखरी माला
लाल ,गुलाबी,हरे,नीले,
भगवा,केसरी,सफेद,
पचरंगी, सतरंगी मोती ,
छोटे,मोटे,गोल-मटोल,
कुछ आगे ,
तो कुछ पिछड़े ,
कुछ ऊपर ,
तो कुछ नीचे l
कुछ के सुख ,
तो कुछ के दुखड़े ,
किसी की भ्रकुटी तनी ,
तो कोई आंखें मीचे l
विभिन्न आकारो के,
विभिन्न मतो के मोती,
गुथे हुए थे, एक माला में l
कई असमानताएं थी उनमें
लेकिन वे गुथे थे, एक माला में l
पर न जाने क्यू
एक-एक करके वह मोती बिखर...
भगवा,केसरी,सफेद,
पचरंगी, सतरंगी मोती ,
छोटे,मोटे,गोल-मटोल,
कुछ आगे ,
तो कुछ पिछड़े ,
कुछ ऊपर ,
तो कुछ नीचे l
कुछ के सुख ,
तो कुछ के दुखड़े ,
किसी की भ्रकुटी तनी ,
तो कोई आंखें मीचे l
विभिन्न आकारो के,
विभिन्न मतो के मोती,
गुथे हुए थे, एक माला में l
कई असमानताएं थी उनमें
लेकिन वे गुथे थे, एक माला में l
पर न जाने क्यू
एक-एक करके वह मोती बिखर...