...

40 views

तो बस.....
वो मुझसे रूठती है , नाराज हो जाती है,
शायद किसी और के मेरे करीब आने से घबरा सी जाती ह,,
कहती नहीं कभी मुझसे ,
कहती नहीं कभी मुझसे,,
पर उसकी खामोशी मुझे उसकी नाराजगी का एहसास दिलाती ह,
मनाने जाऊँ तो, "ऐसा कुछ नहीं ह "
कह के बात टाल जाती ह,
अरे पगली कभी बहन की जगह कोई ले पाया है क्या,
कभी सूरज से उसकी तपन,,
कभी चांद से उसकी रोशनी,,
कोई छीन पाया ह क्या??
नहीं ना........ ©सृष्टि
तो बस.......
तुझे कोई कैसे मुझसे चुरा लेगा,
कैसे कोई बहन की जगह मेरे दिल मे बना लेगा,
जितना तूने मुझे प्यार दिया ह क्या कोई दे पाएगा,
मेरी हसी के पीछे उन आसुओं को पहचान जायेगा ?
नहीं ना....
तो बस.........

@IUC29 #IUC