मेरे गाँव में
मेरे गाँव में
एक अलग ही रौनक है
शहरों के शोर से दूर, वहाँ अलग ही मौसम है।
प्रकृति की बड़ी अनुकम्पा है,
सौंदर्यता की अलग ही छटा बिखरी है वहाँ।
रक्तमयी लालिमा लिए सूरज की किरणें
एवं तारों की थाल सजाये चाँद की चाँदनी
एक अद्भुत संगम है वहाँ।
भौरों का गुनगुनाना भोर में,रात्रि में जगमगाते जुगनू
एहसास कराते हैं किसी अलग ही दुनिया का।
हरे रंगों में रंगी धरती...
एक अलग ही रौनक है
शहरों के शोर से दूर, वहाँ अलग ही मौसम है।
प्रकृति की बड़ी अनुकम्पा है,
सौंदर्यता की अलग ही छटा बिखरी है वहाँ।
रक्तमयी लालिमा लिए सूरज की किरणें
एवं तारों की थाल सजाये चाँद की चाँदनी
एक अद्भुत संगम है वहाँ।
भौरों का गुनगुनाना भोर में,रात्रि में जगमगाते जुगनू
एहसास कराते हैं किसी अलग ही दुनिया का।
हरे रंगों में रंगी धरती...