...

4 views

मन मंथन
जिंदगी की जद्दोजहद में इस कदर मसरूफ हो चुका हूं
खुद ही को ढूंढने निकला था पर
खुद ही में खो चुका हूं...

मिलेगा अवसर तो तुम्हे बताऊंगा
समय के चक्रयुव्य को भेद कर दिखाऊंगा...

कोई कुछ भी कहे अभी कहने दे
मुझे मुझ ही में खोया रहने दे...

ज्ञान की मशाल से
भीतर के अंधकार को मिट जाने दे
न छेड़ मुझे तू इस कदर
आज हद से आगे बढ़ जाने दे...

मन एकाग्र कर, एकांत मे
आज मन का मंथन हो जाने दे...

अगर मिला विष तो नीलकंठ बन जाऊंगा
यदि ज्ञान अमृत मिल जाए तो
विद्यावान हो जाऊंगा...

और यदि मां लक्ष्मी मिल जाए
तो भवसागर तर जायुंगा...

क्या हुआ यदि कुछ न मिला तो
समय की चक्की मैं पिस जाऊंगा
खून पसीने की मेहनत से
वक्त का चक्रव्यू भेद आगे बढ़ जाऊंगा...

फिर सही वक्त आने पर
खुद ही को खुद से मिलवाऊंगा...

क्या हुआ अगर वक्त विरुद्ध है
इससे लड़ना ही मेरे जीवन का युद्ध है
अभी यूं न छेड़ मुझे इस वक्त को कट जाने दे...

भौर होते ही
सूर्य की पहली किरण से अंधकार हट जाएगा
बुरा वक्त जाते ही अपना वक्त आएगा...

जाते जाते बुरा वक्त सब कुछ दिखाकर जाएगा...

तेरा वक्त आते ही
सब कुछ बदल जाएगा
जो पहचानने से इंकारते थे, वो तेरे खास हो जाएंगे...

तू धैर्य रख और जमा रह
विपरीत परिस्तित मे थमा रह...

जो भी लक्ष्य हैं तेरा, उसपे अड़ा रह
लहू को सियाहि बना और आंधी के विरुद्ध खड़ा रह
वक्त बदलते ही, लक्ष्य पूर्ण हो जाएगा
जो चाहता है तू
खुद चलकर तेरे पास आएगा ...
© रोबिन ठाकुर
#courage
#hardtime
#struggle
#hardwork
#patience
#god
#religion
#meditation