" मेरे कृष्णा की महिमा।"
1) तू कान्हा है तू केशव है तू भी तो युगल किशोर है
इस दुनिया का पालनहार एक नन्हा सा माखन चोर है।
2). तू कृष्णा है तू कन्हैया है तू ही तो कुंजबिहारी है
सारे जगत को तारने वाला तू ही तो गोवर्धन गिरधारी है।
3) राधिका के आंखों का काजल मेरे मोहन को बहुत भाता है
मोहन भी दीवाना हो कर राधा संग रास रचा ता है।
4) कृष्णा बिना राधिका अधूरी है और राधा बिना कृष्ण अधूरा है
जिसने पूजा है मेरे ठाकुर जी को उसका तो हर सपना पूरा है।
इस दुनिया का पालनहार एक नन्हा सा माखन चोर है।
2). तू कृष्णा है तू कन्हैया है तू ही तो कुंजबिहारी है
सारे जगत को तारने वाला तू ही तो गोवर्धन गिरधारी है।
3) राधिका के आंखों का काजल मेरे मोहन को बहुत भाता है
मोहन भी दीवाना हो कर राधा संग रास रचा ता है।
4) कृष्णा बिना राधिका अधूरी है और राधा बिना कृष्ण अधूरा है
जिसने पूजा है मेरे ठाकुर जी को उसका तो हर सपना पूरा है।