...

3 views

बच्चों का पक्ष लेकर पेरेंट्स न करें टीचर्स से दूरी ।
लेखक और शिक्षक कुलदीप शर्मा अपने स्पष्ट विचारों से कई लोगो तक अपनी बात पहुँचाते रहते हैं, उनका कहना है कि आज के इस दौर में, पैरेंट्स बच्चे की गलती को जाने बगैर ही टीचर्स से कहा-सुनी करने लग जाते हैं, वे यह भूल जाते हैं कि उन्होंने बच्चे को पढ़ने के लिए और अच्छे संस्कार देने के लिए स्कूल या कॉलेज भेजा है। कोई भी टीचर यह नहीं चाहता है कि किसी भी बच्चे को अनावश्यक डाँटा जाये या कुछ कहा जाए, एक शिक्षक का उद्देश्य सदा बच्चे का कल्याण ही होता है।एक शिक्षक की डाँट से यह सिद्ध होता है कि वह अपने...