...

22 views

तेरी याद मुझे अभी भी आती है।
#त्रिभ्यूट_इन_इंक
यह पूरी तरह से काल्पनिक है ।

तेरी याद मुझे अभी भी आती है।तेरे साथ उस बड़े से जामुन के पेड़ पर चढ़ना,खेतो से मूली चुराना,साथ में पतंग उड़ाना,या हो होली पर एक दूसरे को रंग लगाना हर चीज में तेरी याद आती है।
मुझे नहीं पता तू कहा है ,पर 'तू खुश है' इतना जरूर पता है।मेरे साथ खेलना,वो अजीबो गरीब शरारते करना क्या इन सब की याद तुझे नहीं आती है।
मैं एक दिन तुझसे जरूर मिलूंगा लेकिन तू मुझे क्या पहचान पाएगी।अगर पहचान जाएगी तो गुस्सा और दुखी हो जाएगी।दुखी का पता है पर गुस्सा?
क्योंकि अमीरी में उसका बाप Godzilla था और मै बहुत ही मामूली ।उसकी ज़िन्दगी खुशहाल बनाने के लिए मुझे क्या पता था कि मुझे अपनी खुशी भी देनी पड़ेगी।

उसके मां-बाप बात कर रहे थे कि "अब हमे यहां से जाना होगा।"मैने बाते सुन ली थी ,तो सोचा "मुझसे जुदा होगी ,तो वो बहुत रोएगी।वो ना रोए मैं ही गुस्सा...