पत्नी और प्रेमिका
हर प्रेमिका के भाग्य में नहीं होता
गृह लक्ष्मी होना
पर हां, हर गृह लक्ष्मी एक ना एक दिन
बन ही जाती है प्रेमिका।
बस कई बार ये पद मिलने में
हो जाती थोड़ी सी देर।
साथ साथ रहते रहते
पति पत्नी जब एक दूसरे के
हमदर्द और हमराज़ ही नहीं,
बन जाते हमरूह।
एक के चेहरे की शिकन
दूसरे के चेहरे पर दिखाई देने लगती है
एक के दर्द में दूसरा जागता है रातों में
उम्र के उस पड़ाव पर जबकि
घुटने और कमर दर्द में
एक...
गृह लक्ष्मी होना
पर हां, हर गृह लक्ष्मी एक ना एक दिन
बन ही जाती है प्रेमिका।
बस कई बार ये पद मिलने में
हो जाती थोड़ी सी देर।
साथ साथ रहते रहते
पति पत्नी जब एक दूसरे के
हमदर्द और हमराज़ ही नहीं,
बन जाते हमरूह।
एक के चेहरे की शिकन
दूसरे के चेहरे पर दिखाई देने लगती है
एक के दर्द में दूसरा जागता है रातों में
उम्र के उस पड़ाव पर जबकि
घुटने और कमर दर्द में
एक...