...

1 views

यह यादें हैं यादें ही रह जाती है
ये यादें हैं यादें ही रह जाती है।

कभी दिन में तो कभी रात में आ जाती है
कुछ भी कर लो यह भूली नहीं जाती है
अगर फिर भी जीना चाहो तो जी नहीं जाती है
ये यादें हैं यादें ही रह जाती है।

कभी बचपन की तो कभी स्कूल की आ जाती है
उन दिनों की बातें बहुत ज्यादा सताती है
कुछ करके भी कुछ कर नहीं पाती है
ये यादें हैं यादें ही रह जाती है।

अकेले होने पर अपनों की आ जाती है
जो चीज नहीं होती उसकी कीमत समझ आ जाती है
फिर पछताने से ये बदल नहीं पाती है
ये यादें हैं यादें ही रह जाती है।

जो पहले किया था वो आगे आ जाती है
भूल कर भी वह भूलाई नहीं जाती है
न भूलने से आगे की जिंदगी खराब हो जाती है
ये यादें हैं यादें ही रह जाती है।

कभी किसी के दुख तो कभी किसी की खुशी की आ जाती है
दूर होने के बाद उनके दुख और खुशी की अहमियत समझ आ जाती है
उसकी अहमियत को उसे दर्शा नहीं पाती है
ये यादें हैं यादें ही रह जाती है।

ये यादें भी कैसी चीज है
जो हंसते हुए को रुला और रोते हुए हंसा जाती है
उसी हंसने और रोने में उसकी पूरी जिंदगी चली जाती है।
ये यादें हैं यादें ही रह जाती है।

बड़ी अजीब है ये दुनिया जो यादों में जीना चाहती है
पर इसके अलावा वो कुछ नहीं कर पाती है
क्योंकि जिंदगी बिताने के लिए उनके पास सिर्फ यादें ही रह जाती है
ये यादें हैं यादें ही रह जाती है।