...

62 views

कर्म
सूरज क्यों निकलता है
सोचा है कभी
रात क्यों गहराती है
चांदनी के आगोश तले
सुनहली भोर फिर
मुस्कुराती है
सोचा है कभी
यहां सब हरपल घट रहा है
और जो कुछ हो रहा है
सब चलयामान है
बस कर्म की गति
ना बंधी है
ना थमी है
सोचा है कभी
कर्म भूमि में बीजें जो
अंकुर
उनका ही होता है निरुपण
सोचा है कभी,,

© k.s