एक मुद्दत से घर जाएंगे
#घरवापसीकविता
बुरे दिनों का दुःख नहीं, दिन हैं दिन तो गुज़र जायेंगे।
दुःख यह है तब तक कुछ दोस्त, दिल से उतर जाएंगे।
मेरे अजीजों के दुःख भी , सोचो कि कितने अजीब हैं।
यह सोच कर सो नहीं पाते, हम इस बार सुधर जाएंगे।
मैं इस डर से डरा हुआ हूं, ना पहचाना तो...
बुरे दिनों का दुःख नहीं, दिन हैं दिन तो गुज़र जायेंगे।
दुःख यह है तब तक कुछ दोस्त, दिल से उतर जाएंगे।
मेरे अजीजों के दुःख भी , सोचो कि कितने अजीब हैं।
यह सोच कर सो नहीं पाते, हम इस बार सुधर जाएंगे।
मैं इस डर से डरा हुआ हूं, ना पहचाना तो...