...

4 views

एक मुद्दत से घर जाएंगे
#घरवापसीकविता

बुरे दिनों का दुःख नहीं, दिन हैं दिन तो गुज़र जायेंगे।
दुःख यह है तब तक कुछ दोस्त, दिल से उतर जाएंगे।

मेरे अजीजों के दुःख भी , सोचो कि कितने अजीब हैं।
यह सोच कर सो नहीं पाते, हम इस बार सुधर जाएंगे।

मैं इस डर से डरा हुआ हूं, ना पहचाना तो क्या होगा ?
आधी उम्र परदेस में काटी,आज हम अपने घर जाएंगे।

अब तू यारी रख या दुश्मनी, तुम पर छोड़ा फैसला।
लेकिन दोनों ही सूरत हम तेरी, सूरत बदल जाएंगे।

जवाब सोचने में वक्त ना गंवा, मेरा कोई सवाल नहीं।
अब तेरी भी क्या गलती, तुमने तो सोचा मर जाएंगे।

तुम्हारे ताने और बहाने, सुन के उम्र इक गवां दी मैंने।
अब बिल्कुल खामोशी से, हम अपनी गज़ल गायेंगे।



© छगन सिंह जेरठी