...

1 views

मकर संक्रांति

🪁मकर संक्रांति त्यौहार🪁
***********************************
मकर संक्रांति का दिन आया है।
शुभ मूहर्त गंगा स्नान का दिन लाया है
खिचड़ी के इस पावन पर्व पर सभी
भारतीय जन एक दूजे को हैप्पी
खिचड़ी बोल आया है।
आज हर और बक काटे का तान सुनाया है
हर हर तरफ बस पतंग और माझा ही नजर आया है।
आज आकाश में पतंग ही पतंग जो छाया है
लगता जैसे आज पक्षी के जीवन भी संकट में आया है।
आज चावल और दाल की खिचड़ी खाई जायेगी
गुजरात और राजस्थान में उत्तरायण पर्व भी मनाई जाएगी
तमिलनाडु में लोग इसे पोंगल के नाम से भी जानते है
खुशी और सौहार्द...