कुछ नटखटी तो कुछ शैतानी लिख दूँ,इजाजत दे के देखिये आप पे एक कहानी लिख दूँ।
दिल भी यूँ ठगता चला गया,
कोई अच्छा लगा और लगता चला गया।
तेरे महकते बदन की खुशबू से मुझे खुमार सा होने लगता है,
तेरी चाहत की दीवानगी देखूं तो मुझे खुद पर भी यकीन नहीं होता है।
सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी,
की दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे।
शरीर सोना चाहता है दिमाग पैसा चाहता है,
और दिल तुम्हारे साथ समय बिताना चाहता है।
अब क्या कहें मेरे दिल के बहुत पास हो तुम,
मेरे प्यार का एक खूबसूरत एहसास हो तुम।
कुछ नटखटी तो कुछ शैतानी लिख दूँ,
इजाजत दे के देखिये आप पे एक कहानी लिख दूँ।
मेरी जिंदगी...
कोई अच्छा लगा और लगता चला गया।
तेरे महकते बदन की खुशबू से मुझे खुमार सा होने लगता है,
तेरी चाहत की दीवानगी देखूं तो मुझे खुद पर भी यकीन नहीं होता है।
सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी,
की दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे।
शरीर सोना चाहता है दिमाग पैसा चाहता है,
और दिल तुम्हारे साथ समय बिताना चाहता है।
अब क्या कहें मेरे दिल के बहुत पास हो तुम,
मेरे प्यार का एक खूबसूरत एहसास हो तुम।
कुछ नटखटी तो कुछ शैतानी लिख दूँ,
इजाजत दे के देखिये आप पे एक कहानी लिख दूँ।
मेरी जिंदगी...