
125 views
... अब न चलेगा कोई बहाना
दुनिया से छुपा कर रखने के लिए...
दिल के कोने मे छोटा-सा घर बनाया है
बैठ के गुप चुप बातें करने के लिए...
झरोको में झीना पर्दा भी लगाया है
रंगीन दीवारो को निहारने के लिए...
तुम्हारी तस्वीर को फ्रेम में जड़वाया है
आओगे न तुम मुझसे मिलने के लिए...
गर्म चाय पिलाने का वायदा मैंने निभाया है
तुम्हारी सारी शिकायते दूर करने के लिए...
कहो! मेरा ये अंदाज तुम्हे पसंद आया है
#vineetapanchal
© #vineeta
Related Stories
191 Likes
123
Comments
191 Likes
123
Comments