...

3 views

वीरों को नमन 🙏🙏
कारगिल की वादियों में गूँजे वीरों की कहानी,
हर पल याद दिलाए हमे उनकी शूरवीर जवानी

ऊँची चोटियों पर फैला हुआ दुःसाहस का धुआँ,
हर कदम लिखा हुआ सैनिकों का जज्बा यहाँ।

गोलियों की बौछार में भी ना किए पीछे कदम,
भारत माँ की सेवा में दे आहुति पूरी की कसम।

शत्रु के मंसूबों को किया चकनाचूर इन वीरों ने,
झुकने ना दिया तिरंगे को देश के योद्धाओं ने।
...