...

3 views

वीरों को नमन 🙏🙏
कारगिल की वादियों में गूँजे वीरों की कहानी,
हर पल याद दिलाए हमे उनकी शूरवीर जवानी

ऊँची चोटियों पर फैला हुआ दुःसाहस का धुआँ,
हर कदम लिखा हुआ सैनिकों का जज्बा यहाँ।

गोलियों की बौछार में भी ना किए पीछे कदम,
भारत माँ की सेवा में दे आहुति पूरी की कसम।

शत्रु के मंसूबों को किया चकनाचूर इन वीरों ने,
झुकने ना दिया तिरंगे को देश के योद्धाओं ने।

फक्र से कहते हैं हम, हैं हम भारत के निवासी,
कारगिल की धरती पर, शूरवीरों की रखवाली।

ऐसे ही वीर जवानों की, हैं हम सदा अभिमानी,
उनकी गाथाओं से ही, सजी है हमारी कहानी।

हर दिल में बसी उनकी, अमर गाथा वीरता की,
कभी ना मिटेगी ये, अमर छाप उनकी वफ़ा की।

उनके साहस की कहानी, हर पीढ़ी को सुनानी,
उनके बलिदानों से ही, सुरक्षित देश की कहानी

हमें है गर्व तुम पर, हे शूरवीरों इस भारत मां के
तुम्हारे बलिदान से सुरक्षित है हमारा परिवेश

जय हिंद के नारों से, गूंजेगी ये फिजा, मस्तानी
कारगिल विजय,सुनाएगी इनके गाथा की कहानी
deep_quotes676
© ऋत्विजा