...

80 views

आखिर उस दिन किसको क्या मिल गया था ...???
कि उस दिन कोई फोन
बीच में ही रुक गया...!!
कोई बात करते करते चुप हो गया...!!
किसी मां की दुआ
बीच बात में ही अधूरी रह गई थी....!!
किसी की मांग का सिंदूर मीट गया था...!!

किसी पिता ने अपना
कमजोर कांधा फिर कस लिया था...!!
परिवार का कर्ता किसी ने
उस दिन खो दिया था...!!
पिता का हाथ अपने हाथ में नही
कोई बेटा अपने हाथो मे
चंदन की लकड़ी थमाए हुए था...!!
किसी बहन ने अपनी
राखी का अधिकार खो दिया था..!!!

उस दिन कोई बेवक्त ही चिथड़े हो गया था...!!
कोई एक शरीर में किसी को मिला नही था...!!
नौ महीने पाला जिस अंश को उस मां ने
वो बेटा उस दिन उसे देखने को भी नही मिला था..!!!

फट गया कोई कट गया..
हर जगह बिखरा पड़ा था..!!
अंधी बहरी और गूंगी कौम के लिए
कोई उस दिन शाहिद हो गया था..!!
ना वक्त बदला ना हालात बदले
उसके बाद भी कोई न कोई
शहादत के नाम पर मीट ही गया था..!!

ना वो बेटा वापस आया...
ना वो भाई फिर दिख पाया...!!
पिता ने फिर से कस ली कमर
न जाने वो बेटे की
चिता को कैसे आग दे पाया...!!
सिंदूर का रंग गाढ़ा भी न हुआ
वो सिंदूर मांग में ही फीका रह गया...!!
कोई बेटा अपने पिता की
एक नजर से वंचित रह गया...!!
न जाने उस दिन किसको क्या
मिल गया था..???

उस दिन भारत का हर जवान
अपनी बात पर सच कर गया..
भारत माता सब से पहले...
वो अपना लहू तिरंगे में
एकजान कर गया...
हम मनाते रह गए वेलेंटाइन
कोई अपनी मोहब्बत
अपनी "भारत मां के नाम कर गया...!!!!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

14 February 2019 में शहीद हुए सारे भाइयों को मेरा नमन 🙏
जिसने जो खोया वही जानता है वो दर्द
हम तो बस अंदाजा लगाते रह गए है..!!

© A.subhash

#WritcoQuote #14Feb #blackday #poem #Love&love #respect #lifelesson #Life&Life #writco