-----:"हिन्दुस्तान इसे हम कहते हैं........":-----
ऋषि-मुनियो के इस देश को देखो, इसकी घटा निराली है
चारों ओर अद्भूत नजारा, खेतों में हरियाली है.
उत्तर में हिमालय इसके, दक्षिण में सिंधु सम्राट
रक्षा इसकी ये ही करते, धरकर अपना रूप विराट.
जहाँ हर धर्मों के-हर मजहब के, लोग मिलकर रहते हैं
इसकी अपनी बात अनोखी, हिन्दुस्तान इसे हम कहते हैं!
महापुरषों के इस धरती पर,महावीर-बुद्ध भी आये थे
अपनी गाथा में सबने इसको, अतुल्य-अलौकिक बताये थे
भारत है सोने की चिड़िया,सबने इसको माना है
सुन्दर देश बनाने का, जहाँ बच्चा-बच्चा ठाना है....
चारों ओर अद्भूत नजारा, खेतों में हरियाली है.
उत्तर में हिमालय इसके, दक्षिण में सिंधु सम्राट
रक्षा इसकी ये ही करते, धरकर अपना रूप विराट.
जहाँ हर धर्मों के-हर मजहब के, लोग मिलकर रहते हैं
इसकी अपनी बात अनोखी, हिन्दुस्तान इसे हम कहते हैं!
महापुरषों के इस धरती पर,महावीर-बुद्ध भी आये थे
अपनी गाथा में सबने इसको, अतुल्य-अलौकिक बताये थे
भारत है सोने की चिड़िया,सबने इसको माना है
सुन्दर देश बनाने का, जहाँ बच्चा-बच्चा ठाना है....