मेरे दामन में=
अनकही, अजनबी,
अक्सर, बस यूँ ही,
शाम ढल जाती है,
मेरे दामन में,
रेत सी बेबसी,
प्यासी सरजमीं,
बिखरती हैं जिंदगी,
मेरे दामन में,
तुम छीनते हो मुझसे मेरे जीने की अदा,
तुम मांग बैठे...
अक्सर, बस यूँ ही,
शाम ढल जाती है,
मेरे दामन में,
रेत सी बेबसी,
प्यासी सरजमीं,
बिखरती हैं जिंदगी,
मेरे दामन में,
तुम छीनते हो मुझसे मेरे जीने की अदा,
तुम मांग बैठे...