होली का दिन रंग- रंगीला लगता है।
हरा, गुलाबी, नीला पीला लगता है,
होली का दिन रंग- रंगीला लगता है।
बैठा है क्यूं दूर अकेले में जाकर,
साजन तेरा कुछ शर्मीला लगता है।
अपनी कमजोरी सब कसकर बैठे हैं,
और प्रशासन सबको ढीला लगता है।
मंहगाई से हुआ लाल जनता का मुंह,
कोरोना के डर से पीला लगता है।
खुशियां खाईं ,कोरोना ने रंग पिया है,
नगर कोई सुनसान कबीला लगता है।
© 💕ss
होली का दिन रंग- रंगीला लगता है।
बैठा है क्यूं दूर अकेले में जाकर,
साजन तेरा कुछ शर्मीला लगता है।
अपनी कमजोरी सब कसकर बैठे हैं,
और प्रशासन सबको ढीला लगता है।
मंहगाई से हुआ लाल जनता का मुंह,
कोरोना के डर से पीला लगता है।
खुशियां खाईं ,कोरोना ने रंग पिया है,
नगर कोई सुनसान कबीला लगता है।
© 💕ss