...

15 views

हम यूपी के वाशी
#abhimpoetry

हिरण के सर ताज हमी है
हम अयोध्या हम काशी है
भारत में सबसे जन धनी
हम यूपी के वाशी है

अंग्रेजो पे जिसने तानी गोली
हम उस मंगल पांडेय की छाती है
जिसने गोरों को धूल चटादी
हम उस बागी बलिया वासी है

भारत में सबसे ज़्यादा प्यार
मां गंगा हमपे बरसाती है
ताज महल की मीनारे
पुरे जग को हर्षाती है

दुनिया के पहले कवि हमि है
साहित्य की सुंदर छवि...