Bihar ki ek jhalak
हाये रे नितिश कुमार
क्या जमाना आ गया।
कहते हैं डिजिटल इंडिया
गांव में बिजली नहीं,
नारा लगाते हैं
डिजिटल इंडिया, डिजिटल इंडिया,
हारे रे नितिश,
क्या जमाना आ गया।।
आपसे अच्छा तो लालू का राज अच्छा था,
न नारे लगाते थे डिजिटल इंडिया का,
नहीं डिजिटल इंडिया बनाना चाहते थे
लालटेन ही सबसे अच्छा था,
नितिश जबसे आए,
तबसे न तो लालटेन न ही बिजली
डिजिटल इंडिया, डिजिटल इंडिया,
नारा लगाते हैं।
लोग कहते हैं कि
कमल किचड़ में ही खिलता है,
और लालटेन किसी भी तेल से जल जाता है,
हाये रे नितिश कुमार
क्या जमाना आ गया है।।
यही है बिहार की कहानी
क्या जमाना आ है
हाये रे नितिश कुमार,
क्या जमाना आ गया है
#supriya Singh
क्या जमाना आ गया।
कहते हैं डिजिटल इंडिया
गांव में बिजली नहीं,
नारा लगाते हैं
डिजिटल इंडिया, डिजिटल इंडिया,
हारे रे नितिश,
क्या जमाना आ गया।।
आपसे अच्छा तो लालू का राज अच्छा था,
न नारे लगाते थे डिजिटल इंडिया का,
नहीं डिजिटल इंडिया बनाना चाहते थे
लालटेन ही सबसे अच्छा था,
नितिश जबसे आए,
तबसे न तो लालटेन न ही बिजली
डिजिटल इंडिया, डिजिटल इंडिया,
नारा लगाते हैं।
लोग कहते हैं कि
कमल किचड़ में ही खिलता है,
और लालटेन किसी भी तेल से जल जाता है,
हाये रे नितिश कुमार
क्या जमाना आ गया है।।
यही है बिहार की कहानी
क्या जमाना आ है
हाये रे नितिश कुमार,
क्या जमाना आ गया है
#supriya Singh