में मुजरिम हूं?
मेरी उम्रकैद सज़ा है,कई सालों से शुरू हो चुकी यह प्रथा है
चुप था जब,कहते थे मलिकार,जब बोला तो नाम लापता है
गलती इतनी बड़ी है,बरपाई इतना की उगाना मीठा नीम है
में सिर झुका सच बोलता रहा,दुनिया कहती ये मुजरिम है
मुझे जेल भी नहीं मिलेगा,ना होगी कोई बेल का कारवाई
मारकाट,कैसे भी मरना है?चाहे अनाथ घर हो तुम्हारा भाई
सलाकों से बस करीब...
चुप था जब,कहते थे मलिकार,जब बोला तो नाम लापता है
गलती इतनी बड़ी है,बरपाई इतना की उगाना मीठा नीम है
में सिर झुका सच बोलता रहा,दुनिया कहती ये मुजरिम है
मुझे जेल भी नहीं मिलेगा,ना होगी कोई बेल का कारवाई
मारकाट,कैसे भी मरना है?चाहे अनाथ घर हो तुम्हारा भाई
सलाकों से बस करीब...