#जंजीर
इन जंजीरों को तोड़कर
रुख हवा का मोड़कर
चल रहे हैं देखो हम
अंगारो की सेज पर
बना रहे हथियार स्वाभिमान का
कर रहे है इंतज़ार जंग ए मैदान का
इन जंजीरों को तोड़कर
रुख हवा का मोड़कर
चल रहे है देखो हम
अंगारों की सेज पर
गगन भी ललकारेगा दुश्मनों के झुंड को
हमसे...