...

3 views

मंजिल प्यार की
केवल प्यार से जिंदगी नही है बीतती ,
बगैर महेनत के राह नही है मिलती ,
बाबू सोना वो तो केवल जज्बात है ,
सच्चा प्यार तो केवल राधे कृष्ण का है ,

कहेते है शब्द मिलते है शब्द जीवन मे ,
दिल के नए अरमान लाते शब्द जीवन मे ,
प्यार साथ वो तो दिल का ठिकाना रहे ,
सच्ची लगन तो सदा मुस्कुराती है रहे ,

प्यार में यार में खो जाती है पूरी दुनिया ,
साथ साथ जीने का वादा करती है दुनिया ,
भूख...