...

9 views

तू है नील गगन की रानी।
तू हैं नील गगन की रानी।
सौंदर्य वस्त्र बदन पर सोहे,
तू प्रेम श्रृंगार दीवानी।
चन्द्र मुख नीलोप्तल आंखे,
दीवानों की तू प्यास।
ठुमक- ठुमक कर कहा चली,
क्या? सुगंध हवा के पास।।


धीमी- धीमी गति बनकर, तू कहा चली।
तेरे आने से सरोज ही क्या,
कीचड़ में कली खिली।
हिरनी जैसी तेरी चाल निराली।
मेरा मन हर्षित होता हैं, तुझे देख कर,
तुझे नशा कहूं या फिर प्याली।।



उपवन के पुष्पों से भी तू लगती प्यारी।
तुझे देखने का बहुत मन करता,
मुझे छाई है खुमारी।
सिलसिला अब भी जारी है,
एक खूबसूरत चेहरा देखकर।
तू एक बार मुड़कर देख ले जरा,
अपना समझकर।।



कभी रेशमी केश उंगली से ऎठती ।
कभी नैनो से छुप- छुप कर बाते करती।
सबनम की बूंदे बिखरे है तेरे होंठो पर,
टपक कर।
मुकुल जैसी तू लगती,
मेरा दिल कह उठता शर्माकर।।



जहां पर जाती तू परिमल बिखेर देती हैं।
कोयल जैसी स्वर तुझमें,
सबको मनमोहित कर लेती है।
सौरभ- वसना तुझ पर भावे,
देखे मुसाफिर मुड़कर।
मनोज को तू प्रिय लगी,
वो भी सपने में देखते हैं मुस्काकर।।


© writer manoj kumar🖊️🌹❤️