...

2 views

जिंदगी की राहें
जिंदगी की राहें भी अजीब होती हैं,
चाहते हैं हम जिन राहों पर चलना,
वो राहें ही जुदा हो जाती हैं।

बदल जाते हैं लोग, गुम हो जाती हैं राहें,
नहीं सूझता कुछ भी, कहां जाएं,
क्या करें, कैसे दिल को तसल्ली दें।

दर्द होता है बहुत तो,
रो भी नहीं पाते हैं,
मुस्कुराहटों में अपने गम को...