...

10 views

दीवाना हूँ मैं
" दीवाना हूँ मैं"

"ख़ुद से ही बेगाना हूं मैं,
तेरा ही दीवाना हूं मैं।

दिल का आलम दिल ही जाने।
पागल एक परवाना हूं मैं।

ख्वाबों को मेरे रंग दो ना,
बेरंग सा अफसाना हूं मैं।

बातें नैनों की पढ़ लेना,
ख़ुद से ही अनजाना हूं मैं।

मधुशाला अधरों में तेरे,
खाली एक पैमाना हूं मैं।

बाहों में अब अपनी भर लो,
ऐसा एक दीवाना हूं मैं।"
"ऋcha"
© anubhootidilse