...

3 views

तेरी याद में इस क़दर गुम हुई
तेरी याद में इस क़दर गुम हुई
ना होश वालों में हाज़िर हुई ना पूरी बेहोश हुई
लम्हा लम्हा पल पल तू याद ऐसे आया
जैसे बरसों बाद आज चांद मेरी खिड़की पे आया

तेरी याद में इस क़दर गुम हुई
तेरे पलों में बेहोश हुई
तुझे उतार लूँ अपनी रूह में ऐसे
जैसे जल में बसती एक मछली

तेरी याद में इस क़दर गुम हुई
पल पल तेरे साथ बिताए लम्हों में बेहोश हुई
ना तुझे कह स्की , ना तेरे बिन रह स्की
तूने तो कह डाला अपने दिल का हाल
में तेरी याद से बाहर ना आ पाई

तेरी याद में इस क़दर गुम हुई
दुनिया की नज़र में , मैं ही बदनाम हुई
© nancy