...

6 views

नए जमाने की ......
नए जमाने की थोड़ी , पुरानी
सोच वाली लड़की हूं.........

घर वाले एक बार मना
कर दे कही जाने से तो फिर
मैं जिद्द नहीं करती हूं......
बेशक मेरा मन उदास
हो जाता है , काश मैं भी गई
होती तो कितना मज़ा आता
ये सोच के ही खुश हो लेती हूं

देख कर लोगों के रंग बिरंगे
high class कपड़े खुद को
उन कपड़ों में imagine कर
लेती हूं ,

नए जमाने की , थोड़ी पुरानी
सोच वाली लड़की हूं.......

अगर कोई लड़का मुझ से मेरा
नाम पूछे , तो उन्हें क्या? करना
है मेरे नाम से ये कह देती हूं....
उन्हें ये लगता है कि मैं ना जाने
किस घमंड में रहती हूं........

पर सच कहुं तो मै डरती हूं
कोई मुझे देखे , तो मैं नजरे
झुका लेती हूं, नए जमाने की
थोड़ी पुरानी सोच वाली
लड़की हूं.........

कभी कोई मेरी वजह से ना
उदास हो, मैं कभी किसी के
दर्द की वजह ना बनू खुदा
से बस यही दुआ करती हूं

कभी कभी गुस्से में किसी को
कुछ भी बोल दिया करती हूं
ओर फिर बाद में मैने कैसे कह
दिया ये...