...

23 views

यार!
कुछ लोग अनजान हो कर भी हमसे जुड़कर दिल को छू जाते हैं, अपनी जिंदगी दूसरो के नाम कर जाते हैं। देखा है ऐसा एक रिश्ता हमने भी, बड़ा अच्छा उसका अहसास है, एक बार जो पा लिया फिर खोना नहीं चाहते हैं उसको। हर मुश्किल में वो रहते है साथ, साए की जैसे हमेशा आस-पास वो रहते है, हमें हमसे ज्यादा समझते हैं, कभी हंसाते तो कभी तंग करते हैं, कभी झगड़ते हैं कभी अकडते हैं फिर भी नजाने क्यों हम इनसे दूर नहीं रह सकते हैं। खून का रिश्ता नहीं है हमारा इनसे कोई फिर भी दिल के सबसे करीब रहते हैं। कभी-कभी हमारा मजाक बनाते हैं, गुस्सा हो तो हंसते हैं, और बात न करो तब मनाने आते हैं, पता है उनको नाराज़ हूं मैं उनसे, फिर भी मज़ाक करने से बाज नहीं आते हैं, हमें गुस्सा भुलाकर हंसाना अच्छी तरह आता है उनको। रोती हूं तो रोने नहीं देते , हमें समझया करते हैं। अपना दुःख बांटा करते हैं हमसे हम पर भरोसा करते हैं , आंखों में भर जाते हैं आंसू फिर भी मज़ाक में टाल दिया करते हैं । खुद कितना भी परेशान करें पर अगर दूसरे ने कर दिया तो उसकी खैर नहीं। गिर जाऊं चलते- चलते तो सबसे ज्यादा हंसते हैं मुझ पर ,पर कभी...