...

9 views

रिश्ते✨🌿
रिश्ते का मतलब कुछ यूँ होता है,
दिल से दिल का बंधन कुछ यूँ होता है।

हर रिश्ता एक कहानी कहता है अपनी,
कुछ हँसी, कुछ आँसू, कुछ यादें पुरानी।

माँ की ममता हो या पिता का सहारा,
भाई-बहन का झगड़ा, फिर भी प्यारा।

दोस्तों की मस्ती, और उनके साथ का हंसना,
प्यार में वो पहली नज़र का मिलना।

ये एक धागा जो जुड़ता है विश्वास से,
हर दर्द में साथ निभाता है अहसास...