...

16 views

फासले दिलों के 💔💔
अगर सीने से लगूं तो लगे रहने देना
रूह में सुकून के लम्हें उतारने देना,

कुछ पल को ही सही, समझने देना
इश्क़ है, गलतफहमी बने रहने देना,

चाहतों का सिलसिला है बहुत गहरा
इश्क़ है, हौले हौले से ही मिटने देना,

बनते बनते ही बनेंगे, फासले दिलों के
इश्क़ की रवायतों को, और निभाने देना,

गिले शिकवे लाख सही, मगर मोहब्बत
दिलों से जुदा, कभी न खत्म होने देना !

© सुधा सिंह 💐💐