...

2 views

Salesperson
एक वो इंसान, जो salesperson कहलाता है,
कितनी ना, झूठी हाँ, टालती निगाह में भी मुस्कराता है...
बढिय़ा सूट बूट पहन, चेहरे से confident नजर आता है
उसके दिल का हाल देखा? भरा Stress नजर आता है

मीटिंग के लिए time, नए proposal, follow up बढ़ाता है
दिन भर दौड़ भाग कर, नए prospect बनाता है
उसका आत्म विश्वास उसकी तब धज्जियाँ उड़ाता है.. CLIENT से सुन कर "no need" उसका जोश उतर जाता है

दोस्तों, रिश्तेदारों को बड़ा अमीर नजर आता है...
ये नहीं पता, लंच में चाय पीके, पेट्रोल के लिए पैसे बचाता है...
पूरा पूरा महीना कई बार इक Lead को गिड़गिड़ाता है
Boss की डांट, salary पे कांट छाँट से घबराता है...

महीने के एक दिन "बस और नहीं" कहता तन्हा आंसू बहाता है...
जिम्मेदारियाँ गिनते ही, time से पहले अगली सुबह office पहुंच जाता है...।

© कविता खोसला