...

2 views

एक दोस्त के बारे में
मेरे दोस्त जिनके पास पैसे थे नहीं है लेकिन एक बहुत बड़ा दिल है। मेरे दोस्त जो मेरे मुसीबत में हमेशा मेरे साथ रहते है। वो जिन्हें आप अपनी जान मानते हो। वो जिनके साथ आपको रहना पसंद है। वो जिसको ये मतलब नहीं कि आपके पास पैसे है कि नहीं उन्हें मतलब है तो इस चीज से की आप उनके साथ उनके बुरे वक्त में काम आओगे। पहली बार जब मैं तुमसे मिली थी तो हम सिर्फ एक साधारण से दोस्त थे लेकिन मुझे पता नहीं था कि समय के साथ साथ तुम मेरी परम मित्र और मेरे लिए मेरी जान बन जाओगी। तुमसे जब भी मैं बात करती हु तो मुझे लगता है...