...

8 views

क़िताबों का शहर लेखक की तमन्ना
बसाने का मौका मिले तो किताबो का शहर बसा दो
Fiction वाली non fiction से थोड़ा अलग रखो
हिंदी अंग्रेज़ी या भाषाओ को रखो व्यवस्थित थोड़ा
इतिहास, साहित्य, विज्ञान के घरो के बीच खींच दो रेखा
हाथो से सुंदर चित्र बना के हर विधा के बीच सजाओ
कुछ घर कुछ गलियाँ किताबों की बना कर एक शहर बसाओ
एक शहर किताबो का जिनमें बातें प्रेम और शांती की हो
किन्तु गलत के विरुद्ध कुछ किताबो में क्रांति भी हो
शब्दो में ज्ञान हो उस ज्ञान में विवेक हो स्थिरता हो
और अगर ज़रूरत पड़े तो ज़रूरत के हिसाब से निडरता हो
किताबे काफी है तुम मुझे हाथ तो लगाने दो
भरोसा कर के एक बार अपनी ज़िंदगी में आने तो दो
तुम्हारा हाथ थाम के उन किताबों से एक शहर बसा दूं मैं
और उसी शहर में एक छोटा सा घर सजा दूं मैं


© preeti- let's talk life