...

29 views

कभी-कभी दो लोग जुड़ जाते हैं 🙂❣️
कुछ रिश्ते बन जाते हैं
अनायास ही 🙃
एक दूसरे की
आँखों से रिसते पानी
को पोछते पोछते 🙃❣️

कभी-कभी दो
लोग जुड़ जाते हैं 🙂🙂
बस इसलिए कि वो
एक दूसरे के उन दुःखों का
बोझ हल्का करते हैं
जो होते हैं एक से 🙂🙂

बस कुछ महीनों के
दरमियां वो बन जाते हैं 🙂
इतने जरूरी जैसे
बरसों का नाता हो 🙃❣️

फिर अचानक जब
धीरे-धीरे दोनों ने
संभाल लिया होता है
एक दूसरे को 🙃❣️

तभी किसी एक शख्स को
अचानक चले जाना होता है 🙂
जाने वाला जाता है
क्योंकि उसके कुछ दुःखों का
बोझ वो अकेले उठाना चाहता है 🙂❣️

पर वो जो रह जाता है
पीछे इस आस में ❣️
कि फिर वो लौट के आयेगा
कुछ मेरी सुनेगा 😀
कुछ अपनी सुनाएगा 🙃

कुछ मेरी आँखों की
नमी सोखेगा😊
कुछ अपने गम भुला के
मेरे साथ खिलखिलायेगा🙂😀

कोई नहीं जानता कि
फिर से क्या कभी
वो लौट कर आयेगा 🙂
या बस सुहानी सी याद
बन कर यादों में रह जायेगा 🙃❣️

( उसके कांधे पर सिर रख कर
खुद को संभाला था 🙃
जब बहुत सारी निराशा थी चारों तरफ 🙃
तब उसने तिनके सा सहारा बन कर
दरिया से निकाला था 🙂)

( उसने कहा था रिश्ता हमारा ये है
हम एक दूसरे के ग़मों का बोझ उठाते हैं 🙃❣️
पर ये बताया नहीं कभी कि जो दुःख
उसके जाने से होगा उसका बोझ कौन उठायेगा 🙂)


( he he😁draft है पुराना
ok sympathy मत देना 😁😁)







© सौ₹भmathu₹