खुदा मुझसे मां की मोहब्बत ना छीने
खुदा मुझसे मां की मोहब्बत ना छीने
अगर छीन ना है जहां छीन ले वो
जमींन छीन ले आसमा छीन ले वो
मेरे सर से बस एक ये छत ना छीने
खुदा मुझसे मां की मोहब्बत ना छीने
अगर मां ना होती ज़मीन पर ना आता
जो आंचल ना होता तो कहा सर छुपाता
मेरा लाल कह कर बुलाती है मुझको
के खुद भूखी रहकर खिलाती है मुझको
ये दामन मेरा चाहे नम कर दे जितना
वो बस आज मुझ पर करम कर दे इतना
जो मुझ पर हुई है इनायत ना छीने
खुदा मुझसे मां की मोहब्बत ना छीने
मुझे पाला पोसा बड़ा कर दिया है
के पैरो पे अपने खड़ा कर दिया है
कभी जब अंधेरों ने मुझ को सताया
तो मां की दुआ ने ही रास्ता दिखाया
इन हाथों की हसीं छीन ले वो
के गम दे दे हर एक खुशी छीन ले वो
यही एक बस मुझसे दौलत न छीने
खुदा मुझसे मां की मोहब्बत ना छीने
अगर मां का सर पर नही हाथ होगा
तो फिर कौन है जो मेरे साथ होगा
कहा मुंह छुपा कर के रोया करूंगा
तो फिर किसकी गोदी में सोया करूंगा
मेरे सामने मां की जान छीन कर के
मेरी खुश नुमा दास्तान छीन कर के
मेरा जोश और मेरी हिम्मत न छीने
खुदा मुझसे मां की मोहब्बत ना छीने
© Farhan Haseeb
अगर छीन ना है जहां छीन ले वो
जमींन छीन ले आसमा छीन ले वो
मेरे सर से बस एक ये छत ना छीने
खुदा मुझसे मां की मोहब्बत ना छीने
अगर मां ना होती ज़मीन पर ना आता
जो आंचल ना होता तो कहा सर छुपाता
मेरा लाल कह कर बुलाती है मुझको
के खुद भूखी रहकर खिलाती है मुझको
ये दामन मेरा चाहे नम कर दे जितना
वो बस आज मुझ पर करम कर दे इतना
जो मुझ पर हुई है इनायत ना छीने
खुदा मुझसे मां की मोहब्बत ना छीने
मुझे पाला पोसा बड़ा कर दिया है
के पैरो पे अपने खड़ा कर दिया है
कभी जब अंधेरों ने मुझ को सताया
तो मां की दुआ ने ही रास्ता दिखाया
इन हाथों की हसीं छीन ले वो
के गम दे दे हर एक खुशी छीन ले वो
यही एक बस मुझसे दौलत न छीने
खुदा मुझसे मां की मोहब्बत ना छीने
अगर मां का सर पर नही हाथ होगा
तो फिर कौन है जो मेरे साथ होगा
कहा मुंह छुपा कर के रोया करूंगा
तो फिर किसकी गोदी में सोया करूंगा
मेरे सामने मां की जान छीन कर के
मेरी खुश नुमा दास्तान छीन कर के
मेरा जोश और मेरी हिम्मत न छीने
खुदा मुझसे मां की मोहब्बत ना छीने
© Farhan Haseeb