दिल दिमाग की सुनता नहीं है
मिल लेता हूँ हर किसी से हर जगह
मसले बहुत हैं लोगों को मुझसे
मेरा तो सिर्फ एक ही मसला है
कि कोई मुझसे मिलता नहीं है
मैं बैठा हूँ तैयार हर पल सुनने को
हर कोई फुरसत में जो है
मेरी शिक़ायत बस एक है की
कोई मुझे इत्मीनान से सुनता नहीं है
होते मेरे पास भी उन जैसे सबकुछ
ऊंचाईयां आराम और नाम
पर मलाल बस एक है की
मेरा दिल, दिमाग की करता नहीं है
© रूपेन्द्र साहू "रूप"
#WritcoQuote
#writco
#Rup_ki_galiyan
#rs_rupendra05
#poetrycommunity
#Shayari
#poem #Love&love #friendship
मसले बहुत हैं लोगों को मुझसे
मेरा तो सिर्फ एक ही मसला है
कि कोई मुझसे मिलता नहीं है
मैं बैठा हूँ तैयार हर पल सुनने को
हर कोई फुरसत में जो है
मेरी शिक़ायत बस एक है की
कोई मुझे इत्मीनान से सुनता नहीं है
होते मेरे पास भी उन जैसे सबकुछ
ऊंचाईयां आराम और नाम
पर मलाल बस एक है की
मेरा दिल, दिमाग की करता नहीं है
© रूपेन्द्र साहू "रूप"
#WritcoQuote
#writco
#Rup_ki_galiyan
#rs_rupendra05
#poetrycommunity
#Shayari
#poem #Love&love #friendship