जान पहचान
तेरी नजर मे हम अनजान ही सही
मगर जान पहचान
पुरानी सी लगती है।
कुदरत का करिश्मा कहिये
या कायनात की साजिश कहिये
ये कल परसों की कहानी सी लगती है।
यूँ तो हर पल घिरा रहता हूँ मैं महफ़िल में
मगर...
मगर जान पहचान
पुरानी सी लगती है।
कुदरत का करिश्मा कहिये
या कायनात की साजिश कहिये
ये कल परसों की कहानी सी लगती है।
यूँ तो हर पल घिरा रहता हूँ मैं महफ़िल में
मगर...