...

4 views

गज़ल
✍️ग़ज़ल

रुह तक तेरे मैं आना चाहता हूं
इश्क़ भी मैं सुफियाना चाहता हूं

है मुझे ग़ालिब से भी इश्क़ लेकिन
मीर को मैं गुनगुनाना चाहता हूं

दस्तरस* में एक लम्हा भी नहीं है
क्या अजब है मैं जमाना चाहता हूं

तेरे चहरे के हंसी कुछ रंग लेकर
फूल पे तितली बनाना...