...

8 views

अगर ये नही हुआ तो कल क्या होगा?
कल क्या होगा?, अगर मन चाहा नही हुआ?
क्या करूंगा?, किस्से मांगू मैं दुआ?
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
अगर ये न हुआ,
तो क्या ही हुआ?
सपना है अगर?
थामे रख डगर
घबरा कर कल की मत सोच,
"और" शब्द के पैरों में डाल दे मोच,
"और" कुछ है ही नही
बस तेरा सपना यही
इसके अलावा क्या करेगा?
ये जितना सोचेगा, तू उतना डरेगा।
दिल टूटता है जब हिम्मत हारते हो,
खुद को छोड़, शिकायते निहारते हो।
कृष्ण उसके साथ है तो हिम्मत हर बार दिखाता है
कठनाइयो का सामना कर, सौ बार गिरकर भी उठ जाता है।
कोशिश करेगा तो दस राहें और खुलेंगी
मुश्किल से ही, पर मंजिल तुझे जरूर मिलेगी।
बस हार नही मानना, रुकने की मत सोचना,
याद रख, एक बार का ठहराव जीवन भर की आलोचना।
© मिलन