...

4 views

अच्छा लगता है
हो अगर खुशी तुम्हारे दिल में जरा,
आँखों में आँसू निकलना अच्छा लगता है।

मरने को है तैयार तेरी क़ातिल नजरों से,
फिर भी तेरी मुस्कान पे मरना अच्छा लगता है।

बंद रहने दो सारे मयखाने उनके शहर में,
तेरे हाथों से पैमाना पिलाना अच्छा लगता है।

जलने दे हर कली को तेरी मदहोशी से,
तेरे बदन से इत्र सा महकना अच्छा लगता है।

मत उठा ये परद तेरे 'चाँद' के मुखडे से,
दाग़वाले चाँद का दीदार करना अच्छा लगता है।
Ritesh Christian
© चाँद